रिटायर्ड कर्मचारी संगठन की जिला कमेटी की मीटिंग आयोजित

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल । रिटायर्ड कर्मचारी संगठन की जिला कमेटी की एक विशेष बैठक प्रदेश संगठन सचिव महेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में स्थानीय यादव धर्मशाला के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों का आंदोलन 12 फरवरी से रोहतक मिनी सचिवालय पर क्रमिक अनशन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक करने का ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने फैसला किया है। जिसमें प्रत्येक एक दिन एक जिला से 5 रिटायर्ड कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे और बाकी साथी समर्थन में बैठेंगे। महेंद्रगढ़ जिला का नम्बर 20 फरवरी को है। उस दिन सैकड़ों की संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी रोहतक कूच करेंगे। जिसमें सभी विभाग रोडवेज, पब्लिक हेल्थ, बिजली बोर्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा और पुलिस इत्यादि विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे। लगातार 2 वर्ष से रिटायर्ड कर्मचारी जिला स्तर पर एवं कमिश्नर स्तर पर भारी संख्या में इकट्ठे होकर सरकार को ज्ञापन दें चुके है। लेकिन अभी तक सरकार ने बात करना भी उचित नहीं समझा प्रदेश में लगभग सवा तीन लाख कर्मचारी है। जिसका 5 सूत्रीय मांग पत्र कैशलेस मेडिकल लागू करना, 65-70-75 वर्ष के उपरान्त 5-10-15 प्रतिशत को बेसिक वेतन में बढ़ोतरी करना, कम्युनिटी की रिकवरी 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष करना, मेडिकल भत्ता 1000 से बढ़ाकर 3000 करना, फैमिली पेंशनरों को एलटीसी की सुविधा देना इत्यादि मागें है। जिसके लिए रिटायर्ड कर्मचारी लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। मजबूर होकर रिटायर्ड कर्मचारी क्रमिक अनशन करने जा रहे है। फिर भी सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो लगभग सवा तीन लाख रिटायर्ड कर्मचारी वोट की चोट से सरकार को करारा जवाब देगें। मीटिंग में उपस्थित कनीना से प्रधान सूरजभान, अटेली से मुनेश कुमार, नारनौल से वीरभान, सत्यवीर, महेंद्रगढ़ से लालाराम, बीर सिंह, गुगनराम, मानसिंह, दयाराम, लक्ष्मण यादव, पब्लिक हेल्थ नारनौल से यूनियन रजि. 681 से राज्य उप प्रधान सुभाष यादव, शाखा प्रधान दीपक शांडिल्य, महावीर, विजय भरगड, देवकरण, लालाराम, अभय सिंह, होशियार, नितानन्द इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *