जिला बास्केटबॉल सब जूनियर चैंपियनशिप हिंदू पब्लिक स्कूल चौधरीवास ने जीती ट्राफी

समाचार गेट/ओम यादव
हिसार | जिला बास्केटबॉल संघ सचिव अजय श्योराण ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सब जूनियर जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 12 अगस्त से 13 अगस्त तक हिन्दू पब्लिक स्कूल चौधरीवास हिसार राजगढ़ रोड पर किया जा रहा है, इसमें 14 साल से नीचे आयु वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मीडिया प्रभारी खेल दुष्यंत धनखड ने बताया कि राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप 22 अगस्त से 24 अगस्त तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में आयोजित की जाएगी और इस राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
हिन्दू पब्लिक स्कूल चौधरीवास के कोच कृष्ण कुमार ने बताया जिला संयुक्त सचिव अनिल सिहाग, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजबीर सिंह और आयोजक सचिव रोहित श्योराण के दिशा निर्देश में जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया और लडका वर्ग में हिन्दू पब्लिक स्कूल चौधरीवास की टीम ने मोगा देवी मिंडा मैमोरियल स्कूल बागला गांव की टीम को 23-13 अंक से हराकर जीत दर्ज की और चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया।
कृष्ण कुमार ने बताया कि हिन्दू पब्लिक स्कूल की टीम में नैतिक, गणेश, विवेक,नवदीप,अर्नव,
अक्षम,देवांग,आयुष और शुभ ने अच्छा खेल प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजेता बनाया और मोगा देवी मिंडा मैमोरियल स्कूल बागला गांव की टीम में हिमांशु, आदित्य, वेदांत,जतिन, स्वर्ग,यश, हिमांशु,कर्ण,आरव,जयवाल, अतुल और विनायक खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर अपनी टीम को उपविजेता बनाया।