बार एसोसिएशन कनीना के शपथ ग्रहण समारोह में पंहुचे जिला एवं सत्र न्यायधीश

0

Oplus_131072

-एसडीएम व जेएमआईसी की उपस्थिति में नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली पद एवं गोपनियता की शपथ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बीती 28 फरवरी को सम्पन्न हुए बार एसोसिएशन कनीना के चुनाव में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बार रूम में आयोजित इस समारोह के  मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सुरा थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएमआईसी विशेष गर्ग व एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत उपस्थित रहे। समारोह में मंजीत यादव ने बीए के प्रधान, संदीप कुमार ने उप प्रधान, सोमबीर ने सचिव, जितेंद्र कुमार ने सह सचिव, शशि सोलंकी ने कोषाध्यक्ष पद व गोपनियता की शपथ ली।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी बार-बेंच में समन्वय स्थापित करते हुए निष्ठा एवं मेहनत से न्यायिक कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि कनीना में जल्द ही   न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। नवनिर्वाचित बीए के प्रधान मंजीत  यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों को उपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर नारनौल बीए प्रधान संतोख यादव, संदीप यादव महेंद्रगढ, राजीव यादव, कुलदीप यादव कनीना, केसी गुप्ता, गिरवर कौशिक, रमेश कौशिक, ओपी यादव रामबास, सुनील रामबास,दीपक चैधरी, संदीप कनीना,अनिल शर्मा, दिनेश यादव, हरीश गाहड़ा, विक्रम सिंह,देशबंधु यादव, कंवर सिंह, सतीस ढाणा, रामनिवास शर्मा, माडु सिंह, सतीश भाटोटिया,  विजय ककराला, नरेश कुमार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *