जिला प्रशासन को दस्तावेज जमा कराने के लिए नहीं मिले कोई आदेश : सीटीएम
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। सीटीएम लोकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन रेवाड़ी को पीएसीएल के निवेशकों का पैसा लौटाने (रिफंड) से संबंधित आवेदन प्राप्त करने बारे किसी प्रकार के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। यह किसी असामाजिक द्वारा झूठी खबर वायरल की गई है। उन्होंने जिला रेवाड़ी के निवेशकों से आह्वान किया कि वे पीएसीएल रिकवरी से संबंधित आवेदन जमा करवाने के लिए लघु सचिवालय में न आए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को संबंधित अथॉरिटी की ओर से फिलहाल ऐसे कोई आदेश नहीं मिले हैं तथा जिला प्रशासन द्वारा रिफंड के लिए अब कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे। सीटीएम का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा इस बारे संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है तथा इस बारे जो भी आदेश मिलेंगे उस बारे निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने निवेशकों से आह्वïन किया कि वे अभी आवेदन जमा कराने के चक्ककर में पडक़र अपने धन व समय की बर्बादी न करें। उन्होंने बाताया कि जिला प्रशासन को इस बारे निर्देश मिलेंगे तो निवेशों को सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने सीएससी संचालकों को निर्देश दिए कि वे इस बारे में कोई अफवाह फैलाकर निवेशकों को भ्रमित न करें।