ओल्ड फरीदाबाद के महावीर नगर स्थित श्री महावीर मंदिर में मीठे व शीतल जल वितरण

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट (रजि.) एवं आरडब्ल्यूए महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद (रजि.) द्वारा मंगलवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद के महावीर नगर स्थित श्री महावीर मंदिर में मीठे व शीतल जल वितरण हेतु छबील लगाकर इस भीषण गर्मी के राहगीरों को राहत प्रदान की गई। शीतल जल वितरण के इस नेक कार्य में समाजसेवी टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), चरन सिंह सैनी, योगेश चावला, टीटू मटकेवाला, के.डी. शर्मा, योगेश जख्मी, चन्दर दुग्गल, पं. शिवराम शर्मा, चिराग शर्मा, सतनाम सिंह, कमल नन्द्राजोग, पं. राजीव शास्त्री, प्रेमवीर सिंह, बलराज, रमेश चौधरी व तन्नू नागपाल ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इससे पूर्व श्री महावीर मंदिर में सुबह हनुमान जी को चोला चढ़ाकर पूर्जा-अचर्ना की गई व तदुपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजकों समाजसेवी टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), चरन सिंह सैनी, केडी शर्मा व योगेश चावला ने कहा कि सनातन धर्म में ज्येष्ठ मास का बहुत महत्व है और उसमें भी खास है इस महीने में पड़ने वाला मंगलवार व निर्जला एकादशी। उन्होंने बताया कि इन दिनों सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब रहता है जिससे गर्मी अपने चरम पर रहती है। उन्होंने बताया कि निर्जला एकादशी को शर्बत और शीतल जल का वितरण खास महत्व है। उन्होंने बताया हमारे शास्त्रों में भी नर सेवा को नारायण सेवा के रूप में देखा गया है, निर्जला एकादशी पर की जाने वाली इस सेवा से भक्तों को मनचाहा फल मिलता है और रोग-दोष से मुक्ति मिलती है। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए लोग बजरंगबली की पूजा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *