जरूरतमंद लोगों को किये कंबल वितरित किए
सुनीता दीपक यादव लोगों की मदद कर,कर रहे हैं नेक कार्य : टिपरचंद शर्मा
सामर्थनानुसार लोगों की मदद के लिए आएं आगे : सुनीता दीपक यादव
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ । सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और कपकपाती ठंड में अब आमजन की भलाई और मदद करने वाले लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि समय रहते जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके। उक्त बातें रविवार को बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर-43 स्थित तिरखा कॉलोनी से सभांवित प्रत्याशी सुनीता दीपक यादव द्वारा तीसरा कंबल वितरण आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहीं। इस कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में लगभग 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस से पूर्व भी दो बार जरूरमंदो की मदद कर चुके है। वहीं हजार से अधिक लोगों को निशुल्क खाटू श्याम यात्रा भी करा चुके है। जो बेहतर आनंदमय रहीं।
अपनी बात को जारी रखते हुए भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि सुनीता दीपक यादव लोगों की मदद कर एक नेक कार्य कर रहे है जो लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं। उनके इस कार्य को देखते हुए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए,क्योंकि किसी के भी द्वारा एक छोटी सी मदद जरूरतमंद को लाभ देने वाली साबित होगी।
इस क्रम में सुनिता दीपक यादव ने आएं हुए अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए यह श्रेय उनके ससुर एवं विद्यासागर इंटनरनेशन स्कल के चैयरमैन धर्मपाल यादव को जाता है क्योंकि वे कभी भी किसी मदद के लिए पीछे नहीं रहते और मदद के संस्कार भी उनसे ही मिले हैं। इस मौके पर गणमान्य लोगों में सत्यदेव शर्मा, रामदास जी,अनिता वर्मा, पुष्पेंद्र त्यागी, सतवीर यादव,राम भारद्वाज, बिल्लू यादव, बंटी तिवाड़ी , दिनेश शर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहें।