योग करने से रोग ठीक होते हैं: जयपाल शास्त्री

0

सर छोटूराम पार्क में सप्त दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ। योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी के सानिध्य व मार्गदर्शन में सर छोटूराम पार्क सेक्टर-64, बल्लभगढ़ में सप्त दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ हुआ।योग शिविर का आयोजन पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा राधे कृष्णा वेलफेयर एसोसिएशन सै.64, SW, बल्लभगढ़ के सहयोग किया जा रहा है। शिविर में रिंकू जी व अनिल कपूर जी योग प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे हैं। 

आज योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी ने योग साधकों को योग के लाभ बताते हुए कहा कि योग करने से रोग ठीक होते हैं, जो धन रोगों को ठीक करने में खर्च होता है वह बचता है, दवाओं से छुटकारा मिलता है, हम तनाव, चिन्ता अवसाद व किसी भी तरह के नशा से बच जाते हैं । योगाचार्य श्री जयपाल शास्त्री जी ने आज योग साधकों को योगासन, भस्त्रिका, कपाल भाती, अनुलोम- विलोम आदि प्राणायाम, यौगिक जॉगिंग, सिंहासन, हास्यासन एवं ताली वादन का अभ्यास कराया। योग शिविर में रमेश पहलवान प्रधान, राजकिशोर दीक्षित सचिव, विपिन सतरावल, मुनेश शर्मा प्रचार सचिव, बी.बी. शर्मा, महेंद्र पांचाल, संजय, चेतन गोला, रविन्द्र अत्री, किशन, हरदीप, सुरेश, महीपाल आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *