श्रीगौड सभा की बैठक में सामाजिक उत्थान को लेकर हुआ विचार-विमर्श

-डाॅ रविंद्र कौशिक सर्वसम्मति से पुनः बने प्रधान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल क्लब कनीना में रविवार को श्रीगौड सभा की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाॅ अजीत शर्मा ने की। बैठक की कार्रवाई शुरू होने से पूर्व सभी सद्स्यों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यापर्ण किया। इस बैठक में पंहुचे सभी विप्रजनों ने समाज के उत्थान को लेकर विचार विमर्श किया वहीं त्रिवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया। बैठक में सभा के प्रधान डाॅ रविंद्र कौशिक व कोषाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने पिछले समय का आय-व्यय को ब्योरा दिया। भविष्य की कार्ययासेजना को लेकर प्रबुधजनों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। तदुपंरात सर्वसम्मति से पिछली कार्यकारिणी को रिन्यू करने का फैसला लिया। जिसके प्रधान डाॅ रविंद्र कौशिक, उप प्रधान बुधिप्रकाश, मा दीपक को सचिव व सुरेश शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैठक में सुरेश वशिष्ठ, कंवरसैन वशिष्ठ, हेमंत शर्मा नोताना, प्रेम शर्मा नोताना,मा नितानंद, मा इंद्रदेव,मोहित इसराना, गोविंद शर्मा, राकेश शर्मा, नवीन शर्मा, संजय भारद्वाज सहित अन्य सद्स्य उपस्थित थे।