बत्रा हॉस्पिटल के डायरेक्टर करेंगे हर शुक्रवार ह्रदयरोग से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच

City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एन.आई.टी. 2 स्थित भाटिया सेवक समाज चेरिटेबल हॉस्पिटल में निःशुल्क कार्डियेक ओपीडी की शुरुआत की गई जिसमें स्प्रिंगफील्ड कालोनी सेक्टर 31 में स्थित बत्रा हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रत्येक शुक्रवार को 4 बजे से 6 बजे तक ह्रदयरोग से पीड़ित मरीजों का निशुल्क जांच करेंगे एवं उन्हें उपचार हेतु परामर्श देंगे। इस ओपीडी के शुरुआत पर भाटिया सेवक समाज के प्रधान श्री मोहन सिंह भाटिया जी एवं श्री बी डी भाटिया जी ने फूलों का बुके देकर उनका स्वागत किया। बत्रा हॉस्पिटल के जन सम्पर्क अधिकारी के रूप में बीरेंद्र गौड़ ने इस ओपीडी का समन्वय कर कार्यक्रम में भाग लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि ह्रदयरोग के अनुभवी डॉ पंकज बत्रा का यह जन सेवा में बहुत अच्छा और सराहनीय कदम है जिसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बत्रा परिवार नर सेवा नारायण सेवा में विश्वास रखते हुए वर्षों से जनसेवा में संलग्न है।