नगीना से तिजारा के लिए चलाई जाए सीधी बसःरजत जैन

0

नगीना तिजारा के लिए सीधी बस सेवा ना होने का नुकसान भुक्त रही है जनताः
तिजारा नगरी में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल देहरा मंदिरः
नगीना तिजारा में रोटी बेटी का संबंध।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह|  नगीना से तिजारा के लिए कोई सीधी बस सेवा ना होने की वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य के आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार क्षेत्र की जनता नगीना से तिजारा  के लिए सीधी बस सेवा चलाने की मांग सरकार, प्रशासन, परिवहन विभाग हरियाणा से कर चुकी हैं ।लेकिन उनकी मांग को किसी भी स्तर पर कोई तवज्जो ना मिलने की वजह से जनता में सरकार व प्रशासन के विरूद्ध नाराजगी व्याप्त है। सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नगीना व तिजारा (राज.)में दोनों ओर से आपसी भाईचारा व रिश्तेदारियां है, रोटी बेटी का संबंध होने की वजह से दोनों ओर से जनता में आवजाही  लगी रहती है। इसके अतिरिक्त तिजारा में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल देहरा मंदिर होने की वजह से आने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी अधिक रहती है। लेकिन नगीना से तिजारा के लिए कोई सीधी बस सेवा ना होने की वजह से यात्रियों व श्रद्धालुओं को तिजारा के आवागमन में मानसिक, शारीरिक परेशानियों के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी वहन करना पड़ता है।रजत जैन ने बताया कि नगीना से वाया फिरोजपुर झिरका होकर कहने को तो तिजारा लगभग 42 किलोमीटर दूर है ।लेकिन कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध न होने की वजह से तिजारा आने-जाने में लगभग पांच छह घंटे का समय लग जाता है। जिसकी वजह से शारीरिक, मानसिक, आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की भी काफी बर्बादी होती है। सरकार, प्रशासन , हरियाणा परिवहन विभाग से मांग है की जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही बस सेवा नगीना से तिजारा के लिए प्रारंभ करवाई जाए। जिससे की जनता का समय के साथ-साथ आर्थिक, शारीरिक, मानसिक नुकसान होने से बचाया जा सके। सरकार का सबका साथ सबका विकास का का सपना भी सार्थक सिद्ध हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *