दिलबाग सिंह ने ग्रहण किया कनीना के नवनियुक्त बीईओ का कार्यभार

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ विशेश्वार कौशिक की जिला उप शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने के बाद दिलबाग सिंह ने बीईओ के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक दिलबाग सिंह को खंड संसाधन समन्वयक पद से पदोन्नत कर खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय स्टाफ ने उन्हें गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। खंड शिक्षा ने स्टाफ सदस्यों को पूरी निष्ठा ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी। इस मौके पर ओमप्रकाश सहायक, लिपिक पंकज राव, कविता, सुनील बीआरपी अनुराधा, ज्योति रोशनी, सोमबीर तथा प्रियंका लेखाकार, गुलशन, राजेश सैनी व मानव कुमार उपस्थित थे।
कनीना-नवनियुक्त बीईओ दिलबाग सिंह का अभिनंदन करते कार्यालय कर्मचारी।