संस्थाओं के सहयोग से डिजिटल स्क्रीन का हुआ उद्घाटन
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी | रेवाड़ी जिले के बावल खंड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला नांगल तेजू में सेल्फ रिलायंट इंडिया और डेवलपमेंट कंसोर्टियम संस्थाओं के सहयोग से लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स किट और डिजिटल स्क्रीन का उद्घाटन किया गया। इसमे मुख्याथिति के रूप में उप जिला अधिकारी बावल मनोज कुमार उपस्थित रहे। संस्थाओ द्वारा इसी प्रकार खंड के अन्य 7 राजकीय विद्यालयों में भी लाइब्रेरी व स्पोर्ट्स किट और 3 राजकीय विद्यालयों रालियावास, आसलवास, और खंडोडा मे लाइब्रेरी व स्पोर्ट्स किटके साथ साथ डिजिटल स्क्रीन प्रदान की गई हैं। इस मौके पर मुख्याथिति मनोज कुमार ने कहा कि अभी के राजकीय विद्यालयों मे पहले कि तुलना मे आधारभूत सुविधाये अधिक है और इसको ध्यान मे रखते हुए अध्यापकों को बच्चों पर पूरा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल बोर्ड और लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों के सीखने के स्तर मे बढ़ोतरी होगी और प्राइमरी स्तर से ही बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने में और इस पर समझ बनाने में मदद मिलेगी। जिससे सरकारी स्कूल के बच्चें भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे। सेल्फ रिलायंट इंडिया संस्था के संचालक सुरेंद्र यादव ने बताया कि सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या कम होने के कारण ज्यादातर सरकारी स्कूल विलय होने की कगार पर है,तो उन्होंने बताया कि हम सभी को मिलकर सरकारी स्कूल में सहयोग करना होगा जिससे गांव का सरकारी स्कूल बंद ना हो और गाव के बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में ना जाना पड़े।
डेवलपमेंट कंसोरिटम संस्था से प्रोग्राम लीड वसीम अहमद ने बताया कि हमारी संस्था आगे भी इसी प्रकार सहयोग करती रहेगी जिससे इस छोटी सी पहल को और आगे बढ़ाया जा सके। गौरतलब है कि सेल्फ रिलायंट इंडिया द्वारा नन्हे कलाम प्रोग्राम पिछले सात सालों से जिला प्रशासन के सहयोग से जिला के विभिन राजकीय विद्यालयाओ मे चलाया जा रहा है, जिसमे कक्षा 4 और 5 के बच्चों के साथ स्कूल समय के बाद गणित और भाषा पर काम किया जाता है और समुदाय और विद्यालय के बीच एक पारस्परिक तालमेल बनाने पर काम किया जाता है ताकि समुदाय अपने विद्यालय का स्वामित्व अपने हाथ मे ले। साथ ही राजकीय विद्यालय के बच्चे भी प्राइवेट विद्यालयों के समकक्ष विभिन प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय मे न केवल भाग ले सके बल्कि इनमे अच्छा स्थान भी प्राप्त कर सके । अभी तक पिछले 6 साल मे रेवाड़ी जिले से 70 से अधिक बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय मे दाखिला ले चुके है। इस अवसर पर नांगल तेजु मिडिल हेड ईश्वर सिंह, प्राइमरी टीचर धर्मेन्द्र यादव, नांगल उगरा विद्यालय से भूपेन्द्र सिंह, नांगल तेजू सरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह, नांगल उगरा सरपंच सुंदर सिंह, सेल्फ रिलायंट इंडिया संस्था से योगेंद्र, पूजा, संगीता, भूपेन्द्र और डेवलपमेंट कंसोरिटम संस्था से अंसुमन प्रसाद व फहीम अहमद उपस्थित रहे।