जिला शिक्षा अधिकारी की सेवानिवृत्ति पूर्व डाइट ने विदाई कार्यक्रम का किया आयोजन

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने विदाई संबोधन में चल रहे पांच दिवसीय ई कंटेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में 125 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते दौर में तकनीक भी बहुत तेजी से बदल रही है इसलिए नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों को भी अपने आपको अपडेट रखना नितांत आवश्यक है। जहां आप काम कर रहे हो उस पद के साथ न्याय करें।

एससीईआरटी हरियाणा, गुरुग्राम के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम का शुभ आरंभ प्राचार्य सुभाष चंद्र ने 26 मार्च को किया था । उन्होंने कहा इस प्रशिक्षण में 11 एप सिखाए जाएंगे। मेंटरिंग विजिट के दौरान शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के रूपांतरण में इस तकनीकी की विशेष भूमिका होती है अतः नई तकनीक को सीख कर विद्यालयों में शिक्षको को विद्यार्थियों तक पहुंचाना एक विशेष जिम्मेदारी है। इस प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागी नवीनतम तकनीकी से  शिक्षण – अधिगम प्रक्रिया को रुचिकर बनाकर विद्यार्थियों की दक्षताओं को पूरा करवाने में अहम भूमिका निभा सके।डीपीसी महेंद्र सिंह खनगवाल व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने संबोधन में कहा कि नसीब सिंह ने 31 वर्षों तक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान साथी शिक्षकों व अधिकारियों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस सम्मान समारोह में प्राचार्य द्वारा  विदाई गीत प्रस्तुत कर एवं डाइट स्टाफ की तरफ से स्वागत कर पगड़ी व लोई पहनकर नसीब सिंह जिला शिक्षा अधिकारी को विदा किया गया। इस कार्यक्रम में डाइट की तरफ से वरिष्ठ प्राध्यापक, प्राध्यापक  गैर शैक्षिक व सुख सहायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *