भारी वाहनों की टक्कर में डीजल टैंक फूटा, तापमान में कमी होने से नहीं हुई आगजनी
कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे- 24 पर पूजा फिलिंग स्टेशन के समीप सुबह साढे 4 बजे घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाइवे नम्बर 24 पर बुधवार सुबह करीब साढे 4 बजे घटित सडक हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ की ओर से एक भारी वाहन कनीना की ओर जा रहा था जबकि वैसा ही एक वाहन सामने से आ रहा था। वाहन जब पूजा फिलिंग स्टेशन के समीप पंहुचे तो उनमें आमने-सामने की भिडंत हो गई। इस टक्कर में एक वाहन का डीजल टैंक फूट गया, जिससे सडक पर तेल बिखर गया। गनीमत रही तापमान में गिरावट होने की वजह से आगजनी की घटना न हो सकी। अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था, बडा हादसा टल गया। दूसरा वाहन भी शीशे चटकने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सडक पर खडे वाहनों के कारण सडक जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को दी। जिन्होंने कुछ समय बाद ही मौके पर पंहुच कर मोर्चा संभाला। पुलिस ने एक वाहन में फंसे चालक व परिचालक को निकाल कर उप नागरिक अस्पताल कनीना मे दाखिल कराया जबकि दूसरे वाहन का चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस तथा दमकल कर्मियों ने जेसीबी मशीन की मदद से दोनों वाहनों को साइड कर यातायात बहाल कराया। कनीना शहर थाना पुलिस पुलिस इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि घटनाक्रम की जांच कर रही है।