स्काउटिंग के 75 वर्ष पूर्ण होने पर डायमंड जुबली महोत्सव का आयोजन होगा… के के खंडेलवाल 

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | आगामी 7 नवंबर को स्काउटिंग के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले डायमंड जुबली महोत्सव कार्यक्रमों के संदर्भ में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राज्य मुख्यालय चंडीगढ़ के प्रांगण में हरियाणा राज्य के सभी डीओसी की सभा का आयोजन किया गया। सभा के मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त के के खंडेलवाल(आईएएस रिटायर्ड), रहे जबकि अध्यक्षता प्रशासनिक स्टेट कमिश्नर बीएसजी मनीराम शर्मा (आईएएस) लेबर कमिश्नर हरियाणा व विशेष सचिव गृह, द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शीश राम(आईएएएस) सीनियर डिप्टी अकाउंटेंट जर्नल पंजाब ने शिरकत की। इस अवसर पर जिला पलवल की डायमंड जुबली महोत्सव टी-शर्ट को लांच करते हुए तथा सभी स्काउटिंग के पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए के के खंडेलवाल ने कहा डायमंड जुबली महोत्सव के अंतर्गत दो राष्ट्रीय जंबूरी तमिलनाडु तथा झारखंड में आयोजित की जाएगी।  सभी राज्यों व जिलों में 7 नवंबर से विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। मनीराम शर्मा ने सभी डीओसी को अपनी जिलों में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के जरूरी निर्देश देते हुए कहा हमारा लक्ष्य प्रत्येक विद्यार्थी व जनमानस के अंदर स्काउटिंग की भावना को पैदा करना है। स्काउटिंग के प्रशिक्षण नशे की गिरफ्त से युवाओं को बचाने का सशक्त माध्यम है। सभा का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एलएस वर्मा तथा रोमा सपरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मीटिंग में पलवल जिले की ओर से डीओसी स्काउट योगेश सौरोत व जॉइंट डीओसी गाइड शारदा पाराशर ने विशेष रूप से भाग लिया। सभी अधिकारियों ने जिले के स्काउटिंग अभियानों व कार्यक्रमों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *