रेवाड़ी में डायल 112 ने बुजुर्ग को कुचला
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। दिल्ली जयपुर हाईवे पर बावल के साबन पुल के पास सड़क क्रॉस करता हुआ एक बुजुर्ग डायल 112 की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बावल थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार फरीदाबाद जिले के गांव बादशाहपुर निवासी रतनलाल बिधूड़ी उम्र 64 वर्ष गुरुवार को किसी काम से वैगनआर कार लेकर जयपुर गया था। देर रात वह जयपुर से फरीदाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 10:00 बजे दिल्ली जयपुर हाईवे पर साबन पुल के पास रॉयल ढाबा के सामने अपनी कार को खड़ी कर वह सड़क पार पीने के लिए पानी की बोतल खरीदने जा रहे थे तभी सामने अचानक तेज रफ्तार से आ रही डायल 112 ने रतन लाल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रतनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें आसपास के लोगों ने संभाला और बवाल स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। चिकित्सकों न ज्यादा चोट लगने की वजह से रतनलाल को अमृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने इसकी सूचना रतनलाल के परिजनों को दी। शुक्रवार को रतनलाल के शव का पोस्टमार्टम कराया व सव परिजनों को सौंप दिया। रतनलाल के दो लड़के और दो लड़कियां हैं। बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि परिजनों के बयान पर डायल 112 के ड्राइवर कांस्टेबल विपिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।