धीरेंद्र खड़गटा ने उजीना की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर को दी बधाई
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को भारतीय वायु सेना में कार्यरत जिला नहूं के गांव उजीना की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर जो आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भूतपूर्व सैनिकों की झांकी को लीड करते हुए राष्टï्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देंगी, को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला नूंह के बच्चे कई क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं, जोकि जिला के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। यहां के बच्चों को ऐसे होनहार बच्चों से प्रेरणा लेकर शिक्षा, खेल जैसे अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यहां बच्चे मेहनत करेंगे, खासकर बेटियां तो वे भी उच्च पदों पर आसीन होकर देश सेवा के लिए कार्य कर सकेंगे, इसलिए बच्चों को खूब मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर वर्षा छौक्कर को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में फ्लाइट लेफ्टिनेंट वर्षा छौक्कर भूतपूर्व सैनिकों की झांकी को लीड करते हुए राष्टï्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देंगी। इस उपलब्धि से उनके पिता अशोक छौक्कर व परिजन सहित गांव उजीना व जिला नूंह के लोग काफी खुश हैं।