युवा योद्वा रैली की ऐतिहासिक सफलता के लिए फरीदाबाद की जनता का आभार: धीरज सिंह राजपूत
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत ने युवा योद्वा रैली की ऐतिहासिक सफलता के लिए फरीदाबाद की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रैली ने यह साबित कर दिया है कि जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ जजपा है और जनता जजपा के संस्थापक एवं अध्यक्ष डा0. अजय सिंह चौटाला,पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और युवा अध्यक्ष हरियाणा दिगविजय चौटाला को ही हरियाणा का सबसे लोकप्रिय नेता मानती है। उन्होनें कहा कि इस रैली में युवाओं ने ऐसी हुंकार भरी है कि भाजपा सहित विपक्षियों की सीने पर सांप लौटने लगा है। धीरज सिंह ने कहा कि तिगांव के पावन धरती के रिवाजपुर गांव की यह रैली आने वाले समय में भाजपा के लिए उल्टी गिनती का काम करेगी क्योकि भाजपा ने अपने कार्यकाल में विकास की बजाए सिर्फ जुमलों पर अधिक ध्यान दिया है। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार को हरियाणा की जनता की दुख तकलीफो से कोई लेना देना नहीं है वह तो सिर्फ जाति और धर्म में जहर घोलना जानती है।
