30 हजार बच्चों को दी कृमि मुक्ति टेबलेट

0

City24news@सुनील दीक्षित 

 कनीना | कनीना ब्लाक में 19 वर्ष तक के 30582 बच्चों को कृमि मुक्ति टेबलेट दी गई। इसके लिए स्वास्थ विभाग की ओर से पहले ही पुख्ता प्रबंध किए गए थे। उप नागरिक अस्पताल कनीना के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुंदरलाल ने बताया कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार तथा स्वास्थ विभाग बहुत गंभीर है। समय-समय पर उनकी स्वास्थ जांच करवाने सहित उन्हें आंगनवाड़ी के माध्यम से पोष्टिक आहार दिया जा रहा है। उनकी ओर से 15 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से 78 शिक्षण संस्थानों,118 आंगनवाड़ी केंद्रो, 5 आईटीआई में पढने वाले 19 वर्ष तक के 30582 बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट दी गई। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.जेके मोरवाल,डॉ.विनय कुमार ने बताया कि बच्चों के पेट में कीड़े होने की वजह से आंत में इंफेक्शन होने लगता है जिससे वे अस्वस्थ रहते हैं। सरकार के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में चलने वाले इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा,आशा व पंचायती राज विभाग की भूमिका रही। जो बच्चे 15 फरवरी को एल्बेंडाजोल गोली लेने से चूक गए उन्हें 20 फरवरी को मॉक अप राउंड के तहत गोली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक से दो वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली आधी गोली पीस कर चम्मच से साफ पानी के साथ तथा तीन से 19 साल के बच्चों को पूरी टेबलेट दी गई। इस मौके पर डॉ. निकिता शर्मा,राजकुमार फार्माशिष्ट,सतेंद्र यादव हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *