लालगिरी की स्मृति मेले में श्रधालुओं ने लिया हिस्सा
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना के लालगिरी आश्रम में मंगलवार को धार्मिक मेले का आयोजन किया गया। मंहत लालगिरी की 48वीं स्मृति में आयोजित इस मेले में रात्री के समय गायक कलाकारों ने भजन-सत्संग किये वहीं मंगलवार सुबह हवन किया गया जिसमें गणमान्यजनों ने आहुति डाली। सुबह 11 बजे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए खिलाडियों ने हिस्सा लिया। मेले के मुख्यातिथि किन्नर अखाडे की महामंडलेश्वर बुलबुलगिरी की शिष्या मंहत खुशी थी जिन्होंने मेला कमेटी को 51 हजार रूपये नकद तथा महामंडलेश्वर ने भंडारे के लिए 20 टीन शुद्व घी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राममंदिर अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने पर खुशी जताई ओर उनकी ओर से प्रसाद भी वितरित किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान ने बताया कि नगरवासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष मेले व भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें अनेकों श्रधालु हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर जगदीश यादव,पूर्व प्राचार्य कृष्ण सिंह, सोनी मंहत, सावित्री महंत, राहुल यादव,मोहन सिंह, मनोज यादव, भरपूर सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अनेकों श्रधालु हाजिर थे।