धर्म स्थान का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

0

 नेशनल हाईवे 152डी पर खरकड़ा बास के समीप हुआ हादसा

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | खाटू श्याम, सालासर के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वापिस लौट रहे तीन सदस्य दल की सड़क हादसे में मौत हो गई | तीनों मृतकों में 2 रोहतक व 1 पानीपत के बताए गए हैं | मृतकों की पहचान अनुराग रोहिल्ला,31 वर्ष  निवासी जोरासी, थाना समालख, जिला पानीपत तथा राजेश,34 वर्ष वासी प्रेम नगर, रोहतक एवं विजेंद्र रोहिल्ला, 31 वर्ष वासी जनता कॉलोनी, रोहतक के रूप में हुई है | धर्म स्थान का दर्शन कर आई-10 कार से वापस लौट रहे सभी तीनों श्रद्धालु शनिवार रात्रि के समय नेशनल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे 152डी पर खरकड़ा बास के समीप पहुंचे तो उनकी कार आगे चल रहे ट्रॉले के पीछे से टकरा गई | गति सीमा तेज होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार  तीनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए | जिन्हें वाहन चालकों की मदद से अप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया | जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया | सूचना मिलने पर  कनीना सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को कब्जे में ले लिया वहीं मृतकों का पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये | कनीना सदर  पुलिस थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक विजेंद्र के भाई सत्येंद्र रोहिल्ला की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *