मोडी में आयोजित भोले बाबा के मेले में दूर-दराज से पंहुचे श्रधालु

-हाट मेले हरियाणवी संस्कृति व भाईचारे के प्रतीक-चेयरमैन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव मोडी में आयोजित भोले बाबा के 16वें मेले में दूर-दराज से श्रधालुओं ने पंहुचकर मंदिर में मत्था टेक मन्नतें मांगी। सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास ने बताया कि इस मेले के मुख्यातिथि पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव थे। जिनका गांव पंहुचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले हाट मेले ग्रामीण पृष्टभूमि, हरियाणवी संस्कृति व भाईचारे के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष की अधिकांश आबादी गावों में बसती है जहां शुद्ध वातावरण तथा भाईचारा दिखाई देता है। ग्राम सरपंच अनीता देवी व समिति सद्स्य की ओर से रखी गई मांग पर पंचायत समिति के चेयरमैन जेपी यादव ने पानी निकासी के लिए नाला बनवाने तथा दो रास्तों को पक्का करवाने की घोषणा की। नाले तथा रास्तों का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों का आवागमन सुविधाजनक होगा। इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारा भी लगाया गया। खेलों में कबड्डी ओपन व 48 किलोग्राम भार वर्ग, लंबी कूद,उंची कूद, रस्साकसी, लडकियों व महिलाओं की दौड शामिल रही। जिनमें विजेता व उपविजेता टीमों व प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। रात्री के समय आयोजित हुए रंगरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मेले में सुबह साढे 10 बजे से सांय तक भंडारा चलता रहा जिसमें श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कनीना-मोडी में आयोजित मेले में आए श्रधालुओं को सम्बोंधित करते पंचायत समिति के चेयरमैन जेपी यादव।