रामबास में आयोजित मेले व खेलकूद प्रतियोगिता में दूर-दराज से आए श्रधालुओं ने लिया हिस्सा

-कबड्डी में मिथिलावास की टीम रही प्रथम स्थान पर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव रामबास में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित मेले व खेलकुद प्रतियोगिता में दूर-दराज से आये श्रधालुओं व दर्जनभर टीमों ने हिस्सा लिया। अधिवक्ता ओपी यादव ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में मिथिलावास की टीम प्रथम व फ्यूचर फाइटर गुरुग्राम की टीम द्वितीय स्थान पर रही। जिन्हें क्रमशः 21 हजार व 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार वाॅलीवाल में चिराग दिल्ली टीम ने प्रथम तथा निमोठ गांव की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जिनमें विजेता टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया। 11 हजार रुपये का कुश्ती कामडा बलजीत पहलवान बागोत के नाम पर छूटा। 60 वर्ष से अधिक के बुजुगो्रं की दौड में कृष्ण कुमार जींद ने प्रथम स्थान हासिल किया। महिलाओं की मटका दौड़ प्रतियोगिता में रीना मोहनपुर प्रथम रही। जिन्हें पारितोषिक वितरित किया गया। मेला कमेटी के प्रधान वीरेंद्र बोहरा, पूर्व सरपंच बनवारी लाल, चांद सिंह, सुनील यादव एडवोकेट, विक्रम सिंह, सतीश नम्बरदार, वेद प्रकाश, सत्यदेव नम्बरदार, रामेश्वर दयाल, जगदीश चेयरमैन, अशोक कुमार, बलजीत डीपी, श्रीराम पंच, जितेंद्र,कृष्ण सिंह, अमरजीत, दिलावर, विकास,रतिराम, सोनू, राहुल शर्मा, मनोज यादव, अमित यादव, आशीष सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-रामबास में आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कबड्डी की टीम को नकद राशि देकर सम्मानित करते आयोजक।