महेश्वरी माता मंदिर महासर में आयोजित नवरात्र मेले में दूर-दराज से पंहुच रहे श्रधालु
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग पर स्थित गढी महासर शक्तिपीठ महेश्वरी, दुर्गा माता मंदिर में आयोजित नवरात्रि मेले में दूर-दराज से श्रधालु पंहुच रहे हैं। रात्री के समय मंदिर रंग-बिरंगी लाईटों से जगमग हो रहा है। मंदिर के व्यवस्थापक लालचंद,कैलाश चंद व सुंदरलाल ने बताया कि धाम में नवरात्र के उपलक्ष में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। माता महेश्वरी की कुलदेवी के रूप में पूजा अर्चना की जाती है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अलावा यहां पर दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुविधा के लिए मंदिर कमेटी भंडारे का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई हैं। संजय शास्त्री ने बताया कि मेले के दौरान मंदिर प्रांगण में नवजात शिशु का मुंडन संस्कार तथा नवविवाहित जोड़े की पूजा का विधान है। कमेटी व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं अस्थाई पुलिस चैकी संचालित की गई है। चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई हैं।