संगीतमय सुंदरकांड पाठ में देर रात तक झूमे श्रद्धालु
सिटी 24 न्यूज/अशोक कौशिक
नारनौल। शहर के मोहल्ला सिलाखाना में शनिवार रात रोहताश अग्रवाल के निवास पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम पंड़ित गिरिजा शंकर ने यजमान निखिल गर्ग व कोमल गर्ग से पूजन करवा बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित करवाई।
सुंदरकांड पाठ गुरुजी सांवरमल गोयल के पावन सानिध्य में अयोजित किया गया। जिसमें मुख्य पाठ वाचक के रूप में आचार्य क्रांति निर्मल रहे। जिनके साथ पंड़ित योगेश शर्मा व दीपक शर्मा ने सुंदरकांड के दौहे चौपाईयों का मधुर स्वर से गायन किया।
पाठ समापन के बाद भजनों का दौर शुरू हुआ जिसमें म्यूजिक मास्टर धारू भाई ने राम कहानी सुनो रे राम कहानी भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। वहीं आचार्य क्रांति निर्मल व पंड़ित योगेश शर्मा ने धमाल सुनाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। अंत में यजमान परिवार को भगवान राम की सुंदर छवि देकर सम्मानित किया गया।आयोजक रोहताश अग्रवाल ने भी गुरुजी सांवरमल गोयल व आचार्य क्रांति निर्मल का पगड़ी व पटका पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से विजय हल्दिया, जोरासी धाम के पुजारी कमलकांत शर्मा, दिनेश अग्रवाल,संदीप गोयल, मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, चेतन जिंदल, अजय जिंदल, विजय जिंदल, विनय जिंदल, भारत जिंदल, अमन, रिषभ, उपेश, अक्षय, सुभाष गर्ग, ओमप्रकाश गर्ग, बलजीत गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, गोपाल मित्तल, राजू मित्तल, विवेक अग्रवाल, सुनील मित्तल, संजय गर्ग, अनिल एडवोकेट, आकाश चौधरी, डा. दिनेश गर्ग, राजेश बोहरा, तथा नरेश मित्तल आदि मौजूद रहे।