देवेन्द्र अग्रवाल ने जीता सेक्टर-37 के लोगों का दिल निजी कोष बनवाया क्षतिग्रस्त सडक़ का हिस्सा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। कहते है जो व्यक्ति दूसरों के सुख दुख के बारे में सोचता है वो ही सच्चा समाजसेवी और नेता है। वार्ड 24 के समाजसेवी एवं युवा नेता देवेन्द्र अग्रवाल (देबू) ने भी कुछ ऐसा ही किया है जिसने पूरे सेक्टर-37 के लोगो का दिल जीत लिया है। दरअसल सेक्टर-37 के लोग पिछले कई महीनों से सडक़ के एक क्षतिग्रस्त हिस्से से बहुत परेशान थे। आए दिन वहां कई वाहन चालक चोटिल हो चुके थे। आज उनकी इस समस्या का समाधान एक झटके में समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल (देबू) ने कर दिया। देवेन्द्र अग्रवाल ने आज अपने निजी कोष से इस क्षतिगस्त हिस्से को सेक्टर-37 के कई मौजिज लोगों की उपस्थित में बनवाया। इस मौके पर आरडब्लूए ने उनकी खूब सराहना की। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मेरी जनता को कोई तकलीफ हो यह मुझे अच्छा नहीं लगेगा। मैने अपने पिता जी से सीखा है कि जनता को या तो कोई दुख तकलीफ आने ना दो यदि अगर कोई आए तो उसे जड़ से समाप्त करने के लिए दिन रात एक कर दो। उन्होनें कहा कि आप लोगों का हाथ हमेशा मेरे सिर पर आर्शीवाद के रूप में रहेगा तो मेरे मनोबल में भी वृद्वि होगी। इस मौके पर प्रधान आईडी शर्मा,सुशील यादव,अतुल भगजा,संजय गर्ग,अशुल गर्ग,सरिका गुप्ता,विरेन्द्र यादव,समरस्ट यादव, मुकेश मल्होत्रा,अनिल जैन,नरेन्द्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।