कनीना में प्राथमिकता के आधार पर होगें विकास कार्य-रिंपी कुमारी

-नपा में पार्षदों के साथ बैठक कर विधिवत रूप से की कार्य की शुरूआत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना नपा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जाएगें। मेंबरों के सहयोग से जटिलताओं को दूर कर नागरिकों की सुविधा के लिए कार्य किए जाएगें। बता दें कि 25 मार्च को पंचकूला में शपथ लेने के बाद बृहस्पतिवार को नपा कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने कार्यालय स्टाफ एंव पार्षदों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जून-जुलाई में होने वाली बरसात क ेजल भराव से बचने के लिए अभी से सीवरेज तथा नालों की सफाई कार्य कराया जायेगा। उनका प्रयास है कि बरसात का पानी कनीना में जमा न हो पाए। गंदे पानी से लबालब भरे जोहडों में पंपसेट के माध्यम से खाली करवाने का कार्य किया गया है। शहर की साफ सफाई सहित अन्य विकास कार्य समय पर पूरे करवाए जाएगें। इस मौके पर वार्ड मेंबर उपस्थित थे।