में विकास कार्य: अनिल कुमार-पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्ष

–पंचायतें सहभागिता से करें गावोंण देते समय दी जानकारी
सुनील दीक्षित
कनीना | विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के दिशा निर्देशन में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय कनीना में पंचायत जनप्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर प्रशिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि पंचायतें गावों में सहभागिता से विकास कार्य करें। इस शिविर की अध्यक्षता खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवदीप सिंह ने की। सोमवार को अगिहार, आनावास, अकबरपुर नांगल, बाघोत,बचिणी , बवानिया,बेवल के पंचों ने प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने पंचों को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के मुख्य प्रावधान, स्वच्छ भारत मिशन , हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मोहित कुमार ने जल जीवन मिशन के संचालन एवं रखरखाव नीति के माध्यम से जल संरक्षण और व्यवहार परिवर्तन सम्प्रेषण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सम्बंधित गावों के दर्जनों पंच व ग्राम सचिव उपस्थित थे।