394 लाख की लागत से करवाए विकास कार्य-कनीना को अटेली से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा 

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | स्वास्थ्य मंत्री ने 21.45 लाख की लागत से तैयार रास्ता ककराला का निर्माण, कार्य करवाया वहीं 14 लाख की लागत से तैयार एससी चैपाल गुढा का निर्माण, 14 लाख की लागत से तैयार बीसी चैपाल गुढा का निर्माण, 14 लाख की लागत से तैयार बीसी चैपाल कैमला का निर्माण, 5.4 लाख की लागत से तैयार श्मशान घाट खरकड़ा बास में पथ एवं सड़क निर्माण,15.15 लाख की लागत से तैयार रास्ता सिलारपुर का निर्माण, 48.68 लाख की लागत से तैयार रास्ता खेड़ी से राजस्थान बॉर्डर तक निर्माण, 24.58 लाख की लागत से तैयार रास्ता खेड़ी से कांटी तक निर्माण, 55.11 लाख की लागत से तैयार रास्ता बिहाली से पृथ्वीपुरा तक निर्माण, 3 लाख की लागत से तैयार बवानिया पीडब्ल्यूडी रोड से एससी बस्ती राजू पंच तक गली का निर्माण, 4 लाख की लागत से तैयार बवानिया में सुंदरह रोड से आंगनबाड़ी तक गली का निर्माण, 5 लाख की लागत से तैयार सीहोर में बीपीएल कॉलोनी में गली का निर्माण, 7 लाख की लागत से तैयार सीहोर में सीताराम के घर से शीशराम के घर तक गली का निर्माण, 6 लाख की लागत से तैयार सीहोर में भाला का रास्ता से मोहर सिंह के प्लांट तक गली का निर्माण, 15 लाख की लागत से तैयार खरकड़ा बास में भूप सिंह के घर से बुढालिया कुआं तक गली का निर्माण, 8 लाख की लागत से तैयार खरकड़ा बास में धर्मपाल के घर से राजपाल के घर तक गली का निर्माण, 5 लाख की लागत से तैयार बड़फ में बुधराम के घर से सुमेर के घर तक गली का निर्माण, 7 लाख की लागत से तैयार सेहलंग में पीडब्ल्यूडी रोड से सरकारी स्कूल तक गली का निर्माण, 19 लाख की लागत से तैयार धनौदा में दयाल खेल स्टेडियम में टाइल बिछाने में, 6 लाख की लागत से तैयार पड़तल में एससी बस्ती में गंदे पानी की निकासी के लिए तालाब की खुदाई में, 9 लाख की लागत से तैयार ककराला में पीडब्ल्यूडी रोड से रुपेश के घर तक गली का निर्माण , 7 लाख की लागत से तैयार ककराला में श्री भगवान के घर से जसवंत के घर तक गली का निर्माण, 5.5 लाख की लागत से तैयार कोटिया में शहीद स्मारक में दरवाजा चारदीवारी और टाईल निर्माण,14.22 लाख की लागत से तैयार बागौत में गौशाला में टीन शेड का निर्माण, 4.4 लाख की लागत से तैयार पंचायत घर में टिन शेड का निर्माण, 5 लाख की लागत से तैयार खेड़ी में लक्ष्मण के घर से शिवकुमार के घर तक गली का निर्माण, 8 लाख की लागत से तैयार पड़तल में ट्यूबवेल से दिलबाग की ढाणी तक जीआई पाइप लाइन बिछाने का निर्माण, 7 लाख की लागत से तैयार करण सिंह के प्लांट से पीडब्ल्यूडी रामबास रोड तक सड़क का निर्माण, 10 लाख की लागत से तैयार अंगिहार में पीडब्ल्यूडी रोड से हव. सुरेंद्र सिंह की ढाणी तक गली का निर्माण, 7 लाख की लागत से तैयार इसराणा में गांव के ढाणी चैक में टाइल बिछाने का निर्माण, 5 लाख की लागत से तैयार खेड़ी में पीडब्ल्यूडी रोड से वेद हलवाई की ढाणी तक सड़क निर्माण, 4.5 लाख की लागत से गुढा में अपशिष्ट जल पाइपलाइन बिछाने के निर्माण में,10 लाख की लागत से तैयार कैमला में सरकारी स्कूल की सड़क का निर्माण,10.86 लाख की लागत से तैयार भोङी में अटल भूजल योजना के तहत भूजल स्तर को रिचार्ज करने और सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए बडकोदा एस्केप से गांव के तालाब भोङी को भरने के लिए 450 मिमीध्व्यास की आरसीसी पाइप लाइन एनपी-2 बिछाना (अटेली विधानसभा क्षेत्र), 67.55 लाख की लागत से तैयार सलीमपुर में भूजल स्तर को रिचार्ज करने और सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए सलीमपुर माइनर से गांव के तालाब को भरने के लिए तिगरा में नया गांव तालाब खोदना और आरसीसी पाइप लाइन बिछाना (अटल भूजल योजना के तहत), 40.03 लाख की लागत से तैयार गढी रुथल में भूजल स्तर को रिचार्ज करने और सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए तथा तालाब गढी रूथल को भरने के लिए 450 मिमी व्यास की आरसीसी पाइप लाइन एनपी -2 बिछाना, 39.3 लाख की लागत से तैयार उनिंदा में तालाब भरने के लिए 450 मिमी व्यास की आरसीसी पाइप लाइन एनपी-2 बिछाना, पुनर्भरण उद्देश्य और सिंचाई सुविधाओं में सुधार के लिए (अटल भूजल योजना के तहत),1.23 लाख की लागत से तैयार कटकई में राधा कृष्ण मंदिर के पास पानी की टंकी का निर्माण, 1.49 लाख की लागत से तैयार सैदपुर में पंचायत भूमि पर पानी की टंकी का निर्माण, 2.57 लाख की लागत से तैयार अटाली में बस क्यू शेल्टर का निर्माण, 3.06 लाख की लागत से तैयार नांगल अटेली में भीम सिंह पुत्र गजराज के घर से लेकर सरजीत के खेत तक सीवर लाइन, 4.99 लाख की लागत से तैयार नीरपुर में विक्रम के घर से गंदे पानी की निकासी का कार्य, 6.38 लाख की लागत से तैयार अटाली में पंचायत भूमि पर पानी का बोर, 7.45 लाख लागत से तैयार खैराना में स्कूल में खेल ग्राउंड की चार दिवारी का कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के मामले में कनीना को अटेली ब्लाक से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *