नपा की साधारण बैठक में विकास कार्यों को दी मंजूरी
-शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स बनाने के लिए पशु अस्पताल गौशाला के नजदीक होगा सिफ्ट
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका कार्यालय कनीना में साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नपा चेयरपर्सन डॉ. रिम्पी लोढ़ा ने की। बैठक में नगर के विकास को लेकर रायशुमारी की गई। जिसमें वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. रिम्पी लोढ़ा ने पार्षदों की ओर से प्रस्तुत किए गए विभिन्न बिंदुओं को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान की। बैठक में पार्षदों की सहमती से बाबा राधेदास खेल मैदान एवं व्यायामशाला में कमरे व स्टेज का निर्माण करवाने, अटेली रोड से रेवाड़ी रोड तक स्ट्रीट लाइट लगवाने, शहीद सुजान सिंह पार्क में कमरे व स्टेज का निर्माण करवाने, अटल पार्क का निर्माण करवाने, लेबर चैक बनवाने, गोशाला के पास पशु अस्पताल का निर्माण करवाने, वर्तमान पशु अस्पताल की जगह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं पार्किंग स्ािल का निर्माण करवाने सहित विभिन्न कार्यों को स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर नगरपालिका के एमई दिनेश कुमार, सचिव कपिल कुमार, जेई राकेश कुमार, उपप्रधान सुबे सिंह, पार्षद नितेश गुप्ता, उषा यादव सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।
कनीना-पीपी साइज फोटो रिम्पी लोढ़ा चेयरपर्सन नपा।
