चंडीगढ़ की तर्ज पर नूंह जिले का विकास: सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू बाबा जिला अध्यक्ष

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले से नवनियुक्त भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू बाबा ने जिला भाजपा कार्यालय झिर कमल जाकर अपना पदभार संभाल लिया। अपने कार्यकाल की शुरुवात करते हुए कार्यकर्ता और मंडल अध्यक्ष के साथ मीटिंग ली और उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए। मीटिंग से पहले सभी ने जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू बाबा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सभी के सहयोग के साथ काम करने के बारे में चर्चा की गई। बाबा पिंटू ने कहा कि अबकी बार नूंह जिले में तीनों सीट भाजपा की झोली में डालने का काम किया जाएगा। नूंह जिले में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जो विकास रह गए या किसी कारण वश नहीं हो पाया उसको सबसे पहले किया जाएगा। बाबा ने कहा कि ये आप सभी के प्यार और मेहनत का फल है, जो आज मुझे भाजपा सरकार ने नूंह जिले से जिला अध्यक्ष पद पर रहकर जिले की सेवा करने का मौका दिया है। बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया और कहा कि जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी ने किया है उसको हमेशा कायम रखूंगा। बाबा ने बताया कि भाजपा सरकार का एक नारा सब का साथ सब का विकास सब का विश्वास जिस पर हमारी पार्टी काम करेगी।
आने वाले समय में नूंह जिले के सभी ब्लॉकों में भरपूर विकास किया जाएगा। ओर आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को नूंह जिले में भारी जीत दर्ज करने का काम किया जाएगा।