लोस चुनाव में उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार के खर्च का ब्यौरा होगा खर्च खाते में दर्ज
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के तहत राजनीतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार से संबंधित कार्यक्रमों, जनसभाओं, विज्ञापनों, पोस्टर, बैनरों, गाडिय़ों आदि पर होने वाले खर्च का ब्यौरा एकत्रित किया जाएगा। इसके लिए जिला में खर्च निरीक्षण समिति बनाई गई है, जो सभी प्रकार के खर्च का ब्यौरा उम्मीदवार व पार्टी अनुसार एकत्रित करेगी और इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। इसके लिए सभी कार्यक्रमों आदि की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और सभी का खर्च उम्मीदवार के खर्च खाते में शामिल किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एमसीसी के नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए आयोजित होने वाली जनसभाओं, कार्यक्रमों आदि की वीडियो रिकार्डिंग अवश्य करवायें तथा उन पर होने वाले खर्च का ब्यौरा तैयार कर उम्मीदवारों के खर्च खाते में दर्ज करें। इसके साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी जनसभाओं की वीडियो रिकार्डिंग को देखकर यह सुनिश्चित करेंगे कि जनसभा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हुआ हो। अगर एमसीसी का उल्लंघन पाया जाता है तो उसके लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए।