शिक्षा विभाग के आदेशों के बावजूद भी वाल्मीकि जयंती खोले गए प्राइवेट स्कूल
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को वाल्मिकी जयंती पर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का सरकारी अवकाश होने के बावजूद भी कुछ स्कूल संचालक ने अपने स्कूलों को खोलकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। सरकारी अवकाश होने के बावजूद भी स्कूल खोलने वाले संचालकों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा की जाने वाली विभागीय कार्यवाही तक का कोई भय नहीं था। प्राइवेट स्कूल संचालकों के छुट्टी वाले दिन भी स्कूल खोलने के हौसले को देख लग रहा था कि स्कूल संचालकों ने स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पूरी तरह से साठगांठ की हुई है।
गुरुवार को वाल्मिकी जयंती के मौके पर जिला शिक्षा विभाग ने पूरे पलवल जिले में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी थी। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल संचालकों को नोटिस देकर अवगत करवा दिया था कि गुरुवार को बाल्मीकि जयंती पर सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग के आदेशों को हवा में उडाते हुए अवकाश होने के बावजूद भी अपने स्कूलों को खोले रखा और रोज की तरह सभी क्लास में छात्रों की पढ़ाई लगातार जारी रही। यह भी पता चला है की स्कूल संचालक कौन है स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों से साठगांठ की हुई है जिसके कारण वह कभी भी शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं। नेशनल हाईवे रेलवे रोड से लेकर डबचिक पर्यटन केंद्र के मध्य में स्थित एलएचसी पब्लिक, विवेकानंद स्कूल के अलावा आसपास सभी प्राइवेट स्कूल सरकारी अवकाश होने के बावजूद भी खुले रहे। कुछ परिजनों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जब कभी शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी अवकाश होता है यह स्कूल संचालक हमेशा अपने स्कूलों को खोलते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी इन स्कूल संचालकों की शिकायत की है, लेकिन फिर भी विभाग का कोई भी अधिकारी उनके खिलाफ कार्यवाही करने को तैयार नहीं है जिसके कारण इनके हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और शिक्षा विभाग के आदेशों को हवा में उड़ते हुए मनमर्जी स्कूल खोलते हैं। जब इस मामले में जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी अशोक बघेल से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जयंती पर सरकारी अवकाश रहने की सूचना सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को दे दी गई थी और अगर आदेशों के बावजूद भी कोई अगर प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूल खोल रहा है तो वह गलत है। उन्होंने कहा की उन्हें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेज कर ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करेंगे।