चार मंजिला को लेकर नायब सरकार ने लिया निर्णय : कृष्णपाल गुर्जर

0

शहर के बिल्डरों ने जताया केंद्रीय राज्यमंत्री का आभार
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद।
 स्टिल्ट पार्किंग प्लस चार मंजिला बिल्डर फ्लोर बनाने को लेकर हरियाणा सरकार ने नए नियमों के तहत मंजूरी देने के निर्णय का शहर के बिल्डरों ने स्वागत किया है। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा के जिला सचिव गोल्डी अरोड़ा के नेतृत्व में बिल्डरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार किया और सरकार के इस फैसले की जमकर सराहना की। इस दौरान बिल्डरों ने स्पष्ट कहा कि जब सरकार ने चार मंजिला फ्लोर पर पाबंदी लगा दी थी, तब इस मामले को लेकर उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात कर उनके समक्ष यह मामला रखा था और केंद्रीय राज्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह इस मामले को सरकार के समक्ष रखते हुए बिल्डरों को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे और आज केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से ही नायब सरकार ने जनमानस की भावनाओं के अनुरुप यह निर्णय लिया है। इस मौके पर गोल्डी अरोड़ा सहित अन्य बिल्डरों ने कहा कि सरकार ने स्टिल्ट जमा चार मंजिला भवन की नई नीति में जहां पुराने रिहायशी क्षेत्र में आ रही समस्याओं के निदान का ध्यान रखा है वहीं नए सेक्टरों व रिहायशी प्रोजेक्ट्स के मामलों में इस पर छूट देने की नीति बनाई है। सरकार की नई नीति से जहां पुराने सेक्टरों में चल रहा विरोध खत्म हो जाएगा वहीं नए सेक्टरों में बिल्डर अब अपना व्यापार पहले की तरह बेहतर तरीके से चला सकेंगे। सरकार द्वारा बनाई गई यह नई नीति प्रशंसनीय है। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, यह निर्णय लेकर सरकार ने अपनी दूरगामी सोच का परिचय दिया है। श्री गुर्जर ने कहा कि उन्होंने पहले ही बिल्डरों को विश्वास दिलाया था इस मुद्दे को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी और सरकार ने जनमानस की समस्याओं को ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया और उन्हें राहत देने का काम किया। श्री गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत सभी वर्गाे के हितों की नीति बनाने में विश्वास रखती है। इस अवसर पर  शिव भारद्वाज, अनिल भारद्वाज, अरविंद अग्रवाल, संजय बंसल, कर्ण गोयल, राहुल गुप्ता आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *