पशु प्रदर्शनी की तैयारी का जायजा उपनिदेशक हेड क्वार्टर ने लिया
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। जिले में पहली बार हो रही 40वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली में आगामी 24 से 26 फरवरी को आयोजित हो रही है। जिसकी तैयारियां का जायजा लेने के लिए महानिदेशक कार्यालय पंचकूला से डॉक्टर सुखदेव राठी उपनिदेशक (हेड क्वार्टर) आए। उन्होंने पशु प्रदर्शनी से संबंधित सभी तैयारी का जायजा लिया।
उनकी अध्यक्षता में जिले के सभी पशु चिकित्सकों की संयुक्त मीटिंग केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में ली गई। जिसमें उनके द्वारा सभी पशु चिकित्सकों को पशु प्रदर्शनी से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
जिले के उपनिदेशक डॉ चंद्रभान सोनी ने सभी पशु चिकित्सकों को पशु मेले में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में अवगत करवाया तथा उनकी ड्युटिया लगाईं ।
इस मीटिंग में उपमंडल अधिकारी डॉ बलजीत सिंह ने पशु मेले में ज्यादा से ज्यादा पशु शामिल होने के लिए पशु चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वह अपनी-अपने कार्य क्षेत्र से उत्तम नस्ल व श्रेणी के पशुओं को लाने के लिए पशुपालकों को प्रेरित करें।
इस मीटिंग में डॉक्टर अरुण कुमार जैन, कपिल यादव, शंकर लाल आदि सभी पशु चिकित्सक उपस्थित रहे।