उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिलावासियों को दी मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिलावासियों को पावन पर्व मकर संक्रांति व लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कि यह पर्व हमारी संस्कृति और परंपराओं के प्रतीक हैं, जो प्रकृति, ऊर्जा और समृद्धि का संदेश देते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें समर्पण, सहयोग और एकता का संदेश देता है। यह त्योहार हमें प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और सामूहिक विकास के लिए प्रेरित करता है। सभी जिलावासी इन पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बनाए रखने का भी आह्वान किया और कहा कि त्यौहार के दौरान पॉलिथीन के उपयोग से बचें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उपायुक्त ने जिलावासियों के सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आएं।