उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा फिरोजपुर झिरका उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में आज सुनेंगे लोगों की शिकायतें

– दोपहर बाद बीडीपीओ कार्यालय फिरोजपुर झिरका में आयोजित कार्यक्रम से प्रवेश उत्सव के दूसरे चरण दाखिला कार्यक्रम के के तहत शिक्षकों और पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को करेंगे जागरूक।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सरकार की ओर से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिदिन सभी कार्यदिवसों में जिला व उपमंडल स्तर पर प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें जनता की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा कल शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय फिरोजपुर झिरका में लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा इसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।
फिरोजपुर झिरका के एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा कल 4 अप्रैल को उपमंडल फिरोजपुर झिरका का दौरा करेंगे तथा समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनने के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मीटिंग लेंगे। इसके बाद उपायुक्त दोपहर एक बजे से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय फिरोजपुर झिरका के कॉन्फ्रेंस हाल में शिक्षा विभाग के अध्यापकों व जनप्रतिनिधि जिसमें जिला परिषद, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष, सदस्य व पंच-सरपंच शामिल हैं, की बैठक लेंगे। इस बैठक में उपायुक्त जिला में चलाए जा रहे प्रवेश उत्सव व दाखिला कार्यक्रम में सभी के सहयोग व भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में आह्वान करेंगे।