उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने किया नूंह अनाज मंडी में सरसों खरीद का निरीक्षण

– 5950 रूपए के एमएसपी रेट पर खरीदी जा रही है सरसों ।
– जिला की अनाज मंडियों में 414 मिट्रिक टन सरसों की हुई आवक।
– लगभग 345 मिट्रिक टन सरसों की की जा चुकी है खरीद।
– किसान कैंटीन में किसानों को मिल रहा है 10 रूपए में भोजन ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सोमवार को नूंह अनाज मंडी में सरसों खरीद का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर सरसों खरीद कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सरसों की खरीद शुरू हो गई है। सरकार द्वारा सरसों की खरीद 5950 रूपए के एमएसपी रेट पर खरीदी जा रही है। रविवार शाम तक जिला की अनाज मंडियों में 414 मिट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है जिसमें से लगभग 345 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरसों मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ही खरीदी जाए। इसी प्रकार किसानों को टोकन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा निर्धारित नमी व तेल की मात्रा के अनुरूप ही सरसों की खरीद की जाए। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि सभी किसान अपनी फसल को सुखाकर मंडी में लेकर आए ताकि उन्हें फसल का अच्छा दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि गांव अगोन, साकरस और पिनगवा में फसल रजिस्ट्रेशन का डाटा मिसमैच है इसके लिए सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को खोल दिया है सभी किसान अपना मिसमैच डाटा पोर्टल पर ठीक करवाएं।
उन्होंने मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में फसल बिक्री के लिए किसानों के समक्ष पेयजल आदि की दिक्कत न आए इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि पेयजल की व्यवस्था पेयजल के टैंकरों से करवानी पड़े तो भी इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसी प्रकार से बिजली की आपूर्ति भी सही हो ताकि रात के समय समस्या न बने।
बाक्स :
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि हरियाणा राज्य की सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आम जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है और सरकार आमजन का पूरी तरह ख्याल रखती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न अनाज मंडियों में आने वाले किसानों व मजदूरों को दोपहर का भोजन करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए सरकार ने अटल किसान – मजदूर कैंटीन शुरू की है। इन कैंटीनों में सभी किसानों व मजदूरों को 10 रूपए प्रति थाली के हिसाब से भोजन उपलब्ध करवा जा रहा है । उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में कोई भी किसान और मजदूर भूखा नहीं रहेगा क्योंकि इन कैंटीनों के शुरू होने से मंडियों में आने वाले सभी किसान समय पर भोजन कर सकेंगे। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किस कैंटीन का समय दोपहर 3:00 बजे से बढ़ाकर कर शाम 6:00 बजे तक किया जाए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।