उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पुलिस लाइन में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

0

– उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण 
-उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिला सहित समस्त प्रदेश-देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी अग्रिम बधाइयां
-परेड का निरीक्षण करने उपरांत उपायुक्त ने ली परेड की सलामी, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन ।
-विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी मनोहारी प्रस्तुतियां ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बतौर मुख्यातिथि पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने जिला सहित समस्त प्रदेश व देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाइयां दी। साथ ही उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय पर्व को एकजुट होकर हर्षोल्लास से मनाएं। फुल ड्रैस रिहर्सल समारोह में शामिल होते हुए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इसके पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद परेड कमांडर डीएसपी हरेंद्र के नेतृत्व में की गई परेड की सलामी ली। हरियाणा पुलिस के जवान पीएसआई नंदकिशोर के नेतृत्व में, हरियाणा पुलिस महिला पीएसआई ज्योति के नेतृत्व में, हरियाणा होमगार्ड एसआई मुख्तार सिंह, एनसीसी गल्र्स कल्याण पब्लिक स्कूल उजीना सुमन के नेतृत्व में, एनसीसी गल्र्स शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सलाहेड़ी की छात्रा सीनियर अंडर ऑफिसर बुलबुल, एनसीसी ब्यॉय यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह सीनियर अंडर ऑफिसर अनश खान, एनसीसी गल्र्स राजकीय कन्या सीनियर सैंकडऱी स्कूल घासेड़ा, शिफा, गाईड राजकीय कन्या सीनियर सैंकडऱी स्कूल नूंह शोभा चौहान, स्काउट आरोही मॉडल स्कूल रेवासन अनसार, राजकीय सीनियर सैंकडऱी स्कूल फिरोजपुर-नमक प्रजातंत्र के प्रहरी तालिम, दिपालय स्कूल घुसपैठी बैंड विष्णु के नेतृत्व में परेड की सलामी ली। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने गणतंत्र दिवस समारोह कीप फुल ड्रेस रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पी.टी. प्रदर्शन एवं डंबल लेजियम में विभिन्न स्कूलों के करीब 1400 बच्चों ने भाग लिया। हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे सूर्य नमस्कार, कंट्री ग्रामर स्कूल के बच्चे जय जय हरियाणा..गीत पर हरियाणवी समूह नृत्य, डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे योगा के साथ समूह नृत्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, बाई के बच्चे गरबा, पीएमश्री राजकीय वरि. माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के बच्चे कव्वाली, राजकीय कन्या वरि. माध्यमिक स्कूल के बच्चे विजय भव: गीत पर नृत्य, हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे शिव प्रस्तुति, राजकीय कन्या वरि. मा. विद्यालय उजीना के बच्चे धूम मची हरियाणा की..गीत पर समूह नृत्य, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नूंह के बच्चे पधारो म्हारै देश.. गीत पर राजस्थानी नृत्य तथा मदर प्राइड स्कूल के बच्चे रामजी बता कब बरसैगा.. गीत पर नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक,एएसपी सोनाक्षी सिंह,एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, नगराधीश अशोक कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़,एफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, मंच संचालक डा.संजय कुमार, डा. सुलक्षणा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चे व अध्यापक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *