समाधान शिविर में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सुनी समस्याएं
कहा, समाधान शिविर में शिकायतों का मौके पर ही किया जाता है समाधान, जनता को मिल रही है राहत
प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित होता है समाधान शिविर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनता की सुविधा व उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर वे स्वयं व उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम लोगों को समस्याएं सुनकर उनका तुरंत समाधान कर रहे हैं। वीरवार को आयोजित समाधान शिविरों में जो भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, उपायुक्त ने उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के लिए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने शिविर में अब तक विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए समाधान में देरी न करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वीरवार को समाधान शिविर में कुल 12 श्किायत प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकयतों का मौके पर समाधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल समस्याएं सुनना ही नहीं बल्कि उनके समाधान के माध्यम से नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाते हुए सकारात्मक छवि बनाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर के तहत प्राप्त शिकायतों की नियमित अंतराल पर समीक्षा की जाएगी, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर के मामलों में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा प्रत्येक अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है। आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान तथा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर से प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत होने के साथ-साथ सकारात्मक और विश्वासपूर्ण माहौल भी बना है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिले, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। जिला के लोगों की सुविधा के लिए उनकी शिकायतों का निदान प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। समाधान शिविर के दौरान जहां लोगों की शिकायतों की सुनवाई की गई, वहीं आने वाली शिकायतों पर अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के कड़े निर्देश दिए गए।