उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें
अधिकारियों को शिकायतों का त्वरिता से निवारण करने के लिए निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने हर कार्यदिवस की तरह जिला सचिवालय के सभागार में सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करवाया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों की 05 शिकायतें आईं, जिनमें से 1 का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। वहीं लंबित शिकायतों का भी संबंधित अधिकारियों से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम प्रदीप अहलावत, नगराधीश अशोक कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।