उपायुक्त ने बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर की अहम बैठक।

– यात्रा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु दिए जरूरी दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
नूंह |उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा-2025 के सफल, शांतिपूर्ण व समन्वित आयोजन को लेकर आज जिला सचिवालय में अधिकारियों व यात्रा आयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने यात्रा मार्ग, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा एक धार्मिक आयोजन है और जिला नूंह की जनता धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सदियों से आपसी भाईचारे के साथ मिल-जुलकर करती है। इस बार भी इस यात्रा का आयोजन सभी लोग मिलकर करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए। पेयजल की उचित व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, एंबुलेंस और मेडिकल टीम हर महत्वपूर्ण पड़ाव पर तैनात रहेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कैंप लगाने और आकस्मिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि यातायात प्रबंधन के लिए अलग से रूट चार्ट तैयार किया जाए तथा वैकल्पिक मार्गों की जानकारी आम जनता को दी जाए ताकि आमजन को असुविधा न हो। जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बिजली विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे। उपायुक्त ने सभी विभागों से तालमेल बनाकर कार्य करने की अपील की और कहा कि इस यात्रा को शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम तावड़ू जितेंद्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।