उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने चुनाव के लिए जरूरी तैयारी व प्रबंध संबंधी दिए निर्देश

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में प्रस्तावित आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों व प्रबंधों को लेकर बैठक हुई, जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को समयबद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी चुनाव तैयारियों में प्रशासन का सहयोग करने व बीएलए आदि की सूची उपलब्ध करवाने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से अब भी नए वोट बनवाने व त्रुटि संबंधी कार्य करवाए जा सकते हैं।  

उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग स्वीप गतिविधियों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करें तथा प्रत्येक विभाग कम से कम पांच गतिविधि आयोजित लोगों को वोट बनवाने व लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव में मत का उपयोग करने बारे जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए सभी विभागों से मैनपावर व व्हीकल संबंधी डाटा अपडेट कर लिया जाए। इसी प्रकार मतदान केंद्रों के आसपास सभी बुनियादी सुविधाएं, बाउंड्री वॉल, रैंप आदि का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाए। जिस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है, उनकी सूची तैयार की जाए। राजनैतिक दल भी नए मतदात केंद्र बनवाने संबंधी प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज सकते हैं। राजनैतिक दल अभी से बूथ स्तरीय सहायक की नियुक्ति कर इसकी सूची जिला प्रशासन को भेज दें। 

उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन 22 दिसंबर 2023 को हो चुका है। लेकिन अगर किसी पात्र मतदाता का नाम सूची से हट गया है या जुड़ नहीं पाया है तो मतदाता सूची को चेक बीएलओ के पास संबंधित फार्म भरकर इसे ठीक करवा सकता है। अभी भी नए वोट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं के वोट अधिक से अधिक बनाए जाएं। लोगों को वोट डालने के लिए ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा ईवीएम मशीन को गांव-गांव भेजा जा रहा है। अत: ग्रामीण अपने गांवों में ईवीएम का उपयोग करने व वोट डालने की प्रक्रिया को अवश्य समझें। इसके अलावा लघु सचिवालय में भी प्रतिदिन मतदाताओं को ईवीएम पर वोट डालने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

इस अवसर पर एएसपी कुलदीप सिंह, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *