उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिलावासियों को दी हरियाली तीज पर्व की बधाई
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिलावासियों को पावन पर्व हरियाली तीज की बधाई दी और कहा कि हरियाली तीज का त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाली तीज का त्योहार हमें प्रकृति के साथ जुडऩे और उसकी सुंदरता को सराहने का अवसर प्रदान करता है। सभी जिलावासी इस त्योहार को प्यार-प्रेम व हर्षोल्लास के साथ मनाएं और प्रकृति के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत बनाएं।
उन्होंने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर लोगों को चाहिए कि वे अपने आसपास, आंगन, खाली स्थानों, सड़कों, नहरों के किनारे, स्कूलों व खेत-खलिहानों में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के रीति-रिवाज अनुसार इस दिन महिलाएं समूह में एकत्रित होकर झूला झूलते हुए पारंपरिक गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होती हैं तथा सावन के गीत गाती हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिल-जुलकर कार्य करने व आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अनुरोध किया कि वे इस त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और जिले को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें।