गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में उपायुक्त अखिल पिलानी करेंगे ध्वजारोहण
– 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे पुलिस लाइन मैदान में होगी फाइनल रिहर्सल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल कल 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्थानीय पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। फाइनल रिहर्सल के दौरान उपायुक्त अखिल पिलानी मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे तथा मार्च-पास्ट की सलामी लेंगे।
फाइनल रिहर्सल के दौरान मास पीटी, सूर्य नमस्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ-साथ समारोह से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा। उपायुक्त मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त दलबीर सिंह फौगाट ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए सभी विभाग सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिश्चित की जाएंगे।
