लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त अखिल पिलानी ने सुनी जन समस्याएं।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय नूंह के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त अखिल पिलानी ने आमजन की शिकायतें सुनी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों का तय समय में निपटान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई है, प्राप्त शिकायतों के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आनी शिकायत का समाधान जल्द से जल्द करें।
उपायुक्त ने कहा कि आमजन को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए समाधान शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। समाधान शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर शिकायतों का निवारण करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आमजन की शिकायतों के निवारण की दिशा में तत्परता से कार्रवाई कर राहत पहुंचाने का काम करें।
