उपायुक्त अखिल पिलानी ने जिलावासियों को दी नववर्ष-2026 की शुभकामनाएं
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने नववर्ष 2026 के आगमन पर जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख, समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि नया वर्ष नई उम्मीदों, सकारात्मक ऊर्जा व विकास के नए अवसरों के साथ सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। जिले के प्रत्येक नागरिक के सहयोग से नूंह निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, यही उनकी कामना है।
उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचा, सामाजिक कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इन उपलब्धियों के लिए उन्होंने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमजन के सामूहिक सहयोग व प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2026 में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।
अखिल पिलानी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार के माध्यम से जिले के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं। साथ ही उन्होंने किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और समाज के प्रत्येक वर्ग के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सबके सहयोग से ही समावेशी विकास संभव है।
उपायुक्त ने नववर्ष के अवसर पर आपसी भाईचारे, शांति, सद्भाव और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि नूंह जिला अपनी सांस्कृतिक विरासत और एकता के लिए जाना जाता है, जिसे आगे भी सुदृढ़ बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। अंत में उन्होंने सभी जिलावासियों के अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और निरंतर प्रगति की कामना करते हुए नववर्ष 2026 को सफल और मंगलमय बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
