हरियाणा सरकार के नायब 100 दिन
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/Vipul_Goel_IMG1-732x1024.jpeg)
हिसार- अंबाला एयरपोर्ट व हेलीकॉप्टर सेवा जल्द होगी शुरू: विपुल गोयल
City24news/ब्यूरो
पंचकूला| हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय तथा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार पूरी गति से कार्य कर रही है और चुनावी वादों को पारदर्शिता के साथ पूरा कर रही है।
विपुल गोयल ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देना है। उन्होंने कहा, “बिना पर्ची, बिना खर्चे” की नीति के तहत 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है और आगे भी भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी।
हिसार व अंबाला एयरपोर्ट का संचालन जल्द शुरू
अपने विभाग की उपलब्धियों पर बात करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट का संचालन शीघ्र शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से संबंधित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं, केवल लाइसेंस प्रक्रिया बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसी के साथ अंबाला एयरपोर्ट पर भी जल्द ही विमान सेवाएं शुरू होंगी, जिससे प्रदेश के नागरिकों को किफायती हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि “उड़े देश का आम नागरिक” (उड़ान) योजना के तहत हरियाणा में उड़ान योजना को गति दी जा रही है ताकि आम जनता को हवाई यात्रा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार से हेलीकॉप्टर सेवा
नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एक और बड़ी पहल करते हुए विपुल गोयल ने बताया कि प्रदेश सरकार गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिसार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की दिशा में कार्य कर रही है। यह सेवा न केवल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी बल्कि आपदा प्रबंधन और मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
100 दिनों में 810 किमी सड़क मरम्मत के लिए 347 करोड़ मंजूर
विपुल गोयल ने कहा कि नागरिक उड्डयन तभी सफल हो सकता है जब सड़क संरचना मजबूत हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केवल 100 दिनों में 810 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत के लिए 347 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही हरियाणा में कहीं भी टूटी-फूटी सड़कें देखने को नहीं मिलेंगी।
100 दिनों में 1.20 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान
उन्होंने आगे बताया कि “नायब 100 दिन” अभियान के तहत हरियाणा सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए हैं। समाधान शिविरों के माध्यम से 75,000 से अधिक शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया है। इसके अतिरिक्त, 45,000 ऑनलाइन शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई की गई है।
संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नीतियों पर चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पार्टी अपने हर संकल्प को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मात्र 100 दिनों में भाजपा सरकार ने अपने कई वादों को या तो पूरा कर दिया है या उन पर कार्य प्रारंभ कर दिया है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में सरकार अपनी सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करेगी और हरियाणा को एक पारदर्शी, जनहितकारी और विश्वसनीय शासन का उदाहरण बनाएगी।