1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित परिवार के आश्रित उपायुक्त कार्यालय में नौकरी के लिए करें आवेदन – उपायुक्त अखिल पिलानी

0

– परिवार अपने एक सदस्य के डॉक्यूमेंट उपायुक्त कार्यालय नूंह में 17 दिसंबर को सायं 5 बजे तक अवश्य भिजवाएं
– दंगे के समय या अब मौजूदा समय में जिला नूंह में रहने वाले पीड़ितों के आश्रित ही करें आवेदन
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित परिवारों को हरियाणा सरकारों द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से नौकरी देने की घोषणा की गई है। इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दंगे के समय या अब मौजूदा समय में जिला नूंह में रहने वाले पीड़ितों के आश्रितों से आग्रह है कि वह अपने एक सदस्य के डॉक्यूमेंट उपायुक्त कार्यालय नूंह में स्वयं आकर या ईमेल आईडी-dcnuh@hry.nic.in पर कल 17 दिसंबर को सायं 5 बजे तक भिजवाना सुनिश्चित करें। 

 उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करके उन्हें मान सम्मान देना है। ऐसे में सरकार ने पीड़ितों के आश्रितों को नौकरी देने का फैसला लिया है, जो पीड़ितों के आश्रितों को स्थिरता प्रदान करने का प्रयास है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि 1984 के दंगों में जान गंवाने वाले परिवारों में से प्रत्येक के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से नियुक्ति की जा रही है। इसी लिए प्रभावित परिवारों से आवेदन मांगे गए हैं और उन्हें उपयुक्त नौकरी दी जाएगी, जो उनकी योग्यता पर निर्भर करेगी।

 उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों में अपने परिजनों को खोने वाले सिख समुदाय के परिवारों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार द्वारा ऐसे पीड़ित परिवारों के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान करने की घोषणा की गई है, जिससे वर्षों से न्याय व पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे परिवारों को सम्मानजनक आजीविका का अवसर मिल सके।

 उपायुक्त ने जिले के ऐसे सभी लोगों से अपील की गई है जो वर्ष 1984 के सिख दंगों से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित रहे हों तथा जिनके परिवार के किसी सदस्य की उन दंगों में मृत्यु हुई हो। ऐसे सभी पात्र एवं प्रभावित परिवारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी पूरी जानकारी उपायुक्त कार्यालय नूंह की आधिकारिक ई-मेल आईडी ईमेल आईडी dcnuh@hry.nic.in पर कल 17 दिसंबर को सायं 5 बजे तक भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि समय रहते सरकार को संकलित सूचना भेजी जा सके और पात्र परिवारों को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली जानकारी का उद्देश्य केवल प्रभावित परिवारों की पहचान करना तथा सरकार तक सही और प्रमाणिक विवरण पहुंचाना है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रभावित व्यक्ति या उनके परिजन को अपना नाम, पता, संपर्क विवरण, दंगों से संबंधित संक्षिप्त विवरण तथा मृत्यु से संबंधित उपलब्ध दस्तावेज (यदि हों) साझा करने होंगे, जिससे सत्यापन की प्रक्रिया सरल एवं पारदर्शी ढंग से पूरी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *