आंचल छाया वात्सल्य केंद्र में दंत जांच शिविर का किया आयोजन
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को गांव बघोला स्थित आंचल छाया वात्सल्य केंद्र में दंत जांच शिविर का आयोजन किया। राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में बच्चों, बुजुर्ग महिला व पुरुषों को मुंह, मसूड़ों व दांतों की जांच कर बीमारियों से बचाव के लिए किया जागरूक किया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष के दंत रोगों के लक्षण, कारण, बचाव व उपचार के बारे में बताया।
इस अवसर पर टूथपेस्ट व ब्रश भी वितरित किए गए। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.सुमन सिंगला ने दांतों में कैविटी, कीड़ा लगना, दांतों में दर्द होना, दांतों में ठंडा गरम लगना, मुंह से दुर्गंध आना, मसूड़ों से खून आना, पायरिया व मुंह में कैंसर होने के कारण, लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने खाना खाने के बाद दिन में दो बार सुबह व रात को सोने से पहले ब्रश करने की सलाह दी। उन्होंने ब्रश करने की विधि के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि 28 से 36 प्रतिशत बच्चों के दूध के दांतों में कीड़े लग जाते हैं। यदि ऐसे बच्चों के दांतों का समय पर इलाज न किया जाए तो दांत खराब हो सकते हैं। उन्होंने गुटका व अन्य मादक पदार्थ न खाने, धूम्रपान व तंबाकू सेवन न करने की सलाह दी।